रायपुर: ट्रांसपोर्ट कारोबार के नाम पर कपड़ा कारोबारी से 46 लाख की ठगी, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कपड़ा कारोबारी से ट्रांसपोर्ट कारोबार में साझेदार बनाने के झांसे में 46 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी राजेश तलरेजा की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों बलवीर सिंह सेंस, शबनम खान एवं नवनीत कौर ने 2001 से 2004 के बीच 21 किश्तों में कारोबारी से 96 लाख 33 हजार रुपए लिए। साझेदार नहीं बनाने पर पैसे वापस करने के नाम पर 50 लाख 7 हजार रुपए लौटाए गए। शेष 46 लाख रुपए मांगने पर आरोपी अपना घर बेचकर रायपुर से फरार हो गए।
पीड़ित ने आरोपियों के फरार होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



