गरियाबंद में 16 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प, 519 पदों पर होगी भर्ती

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, गरियाबंद द्वारा 16 जनवरी 2026 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय परिसर, गरियाबंद में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
प्लेसमेंट कैम्प में सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस, आर्य नगर कोहका भिलाई और स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर सहित अन्य निजी प्रतिष्ठान भाग लेंगे। कैम्प के माध्यम से कुल 519 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, वेल्डर, फिटर, पेंटर और क्रेन ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में न्यूनतम 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय गरियाबंद के दूरभाष क्रमांक 07706-241269 तथा मोबाइल नंबर 9329559607 पर संपर्क किया जा सकता है।



