रायपुर: नकली पनीर बनाने के गोदाम पर छापा, 1700 किलो पनीर जब्त; कीमत 4.76 लाख

रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की सख्ती के बावजूद शहर में नकली पनीर की बिक्री जारी है। कारोबारी आउटर क्षेत्र में गोदाम बनाकर नकली पनीर का निर्माण कर रहे हैं। बुधवार को विभाग की टीम ने भाठागांव में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली पनीर जब्त किया।
सूचना मिलने पर टीम वार्ड-64 भाठागांव स्थित केएलपी डेयरी एवं मिल्क प्रोडक्ट गोदाम पहुंची। वहां बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाया जा रहा था। जांच में लूज पनीर का सैंपल लिया गया तथा लैब जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद टीम ने 1700 किलोग्राम पनीर जब्त कर लिया, जिसकी बाजार कीमत 4.76 लाख रुपए है।
अधिकारियों का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में अभिहित अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र भारती, सतीश कुमार राज, सिद्धार्थ पाण्डेय, रोशनी राजपूत तथा नमूना सहायक सुजीत मुखर्जी शामिल थे।



