दुर्ग: मध्यप्रदेश की शराब की अवैध बॉटलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

भिलाईनगर। पद्मनाभपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब मंगाकर एक बोतल में पानी मिलाकर दो बोतल बनाकर दुर्ग-भिलाई में बिक्री करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 85 नग अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की मसाला शराब, 9 नग रोमियो देशी मसाला शराब तथा बॉटलिंग के लिए गोवा व्हिस्की की खाली बोतलें, पौवा, शीशी, ढक्कन, छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की लेबल पर्ची एवं होलोग्राम बरामद किए गए।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, 5 जनवरी को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी सुबेश दत्ता अपने घर प्रणव कॉम्प्लेक्स, बोरसी भांठा, दुर्ग में अन्य राज्य की शराब मंगाकर अवैध बॉटलिंग कर बिक्री करता है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर के कमरों की तलाशी ली। तलाशी में बड़ी मात्रा में शराब के साथ एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया।
आरोपी से पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई जारी है।



