ढेंकानाल के अवैध पत्थर खदान में हादसा, ब्लास्टिंग के दौरान विस्फोट, दो मजदूरों की मौत

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक अवैध पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हुए भीषण विस्फोट की घटना दुखद है। आपके द्वारा साझा की गई खबर के अनुसार, मोटंगा थाना क्षेत्र के रानीबानिया (या गोपालपुर के पास) इलाके में स्थित रोड मेटल क्वारी में शनिवार रात यह हादसा हुआ, जिसमें बड़े चट्टानों के गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। फायर ऑफिसर नबघाना मलिक के हवाले से मलबा हटाने और डॉग स्क्वॉड की मदद से रेस्क्यू का जिक्र है, साथ ही कलेक्टर आशीष ईश्वर पाटिल और एसपी अभिनव सोनकर के मौके पर पहुंचने की बात सही लगती है।
ताजा रिपोर्ट्स (4 जनवरी 2026 तक) से पुष्टि होती है कि यह खदान अवैध रूप से चल रही थी – सितंबर 2025 में ब्लास्टिंग की अनुमति न होने पर बंद करने का नोटिस जारी हो चुका था। कई न्यूज सोर्स (TV9 हिंदी, आज तक, दैनिक भास्कर, रिपब्लिक, द हिंदू आदि) में दो से चार मजदूरों की मौत की पुष्टि है, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन ODRAF, फायर ब्रिगेड और भारी मशीनरी की मदद से जारी है।
यह घटना अवैध खनन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गंभीर समस्या को उजागर करती है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना, और उम्मीद है कि जांच से जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी तथा अन्य फंसे मजदूर सुरक्षित निकाले जाएंगे।



