छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश समाप्त, आज से नए रोस्टर के साथ होगी सुनवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश आज समाप्त हो गया है। इसके साथ ही न्यायालय में नियमित कामकाज शुरू हो गया है। शुक्रवार से नए रोस्टर के तहत मामलों की सुनवाई की जाएगी। हाईकोर्ट में चार डिवीजन बेंच, दो स्पेशल बेंच और 14 सिंगल बेंचों के माध्यम से सुनवाई होगी।
जारी किए गए नए रोस्टर के अनुसार पहली डिवीजन बेंच में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा जनहित याचिकाओं, रिट अपील और हैबियस कॉर्पस मामलों की सुनवाई करेंगे। दूसरी डिवीजन बेंच में न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल और न्यायमूर्ति संजय जायसवाल उन सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई करेंगे जो किसी अन्य डिवीजन बेंच में सूचीबद्ध नहीं हैं। इसके साथ ही यह बेंच फैमिली मामलों की प्रथम अपील और रिट याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगी।
तीसरी डिवीजन बेंच में न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल और न्यायमूर्ति अमितेंद्र किशोर प्रसाद सभी सिविल मामलों की सुनवाई करेंगे, जो अन्य डिवीजन बेंच में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा कंपनी अपील, कर संबंधी मामले, इक्विटल अपील और डिवीजन बेंच के रिट मामलों की सुनवाई भी इसी बेंच में होगी।
चौथी डिवीजन बेंच में न्यायमूर्ति रजनी दुबे और न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल वाणिज्यिक अपीलीय मामले, जून 2016 से लंबित इक्विटल अपील और रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।
इसके अलावा न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की अलग-अलग स्पेशल सिंगल बेंच भी गठित की गई है। वहीं न्यायमूर्ति पार्थ प्रतिम साहू, न्यायमूर्ति दीपक तिवारी, न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडेय, न्यायमूर्ति डी.बी. गुरु, न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल सहित कुल 14 सिंगल बेंचों का निर्धारण किया गया है।



