बिलासपुर रेल मंडल में अप्रैल-नवंबर में 1.90 लाख यात्रियों ने की यात्रा, 315 करोड़ का राजस्व अर्जित

बिलासपुर। ट्रेनों की देरी तथा अधोसंरचना संबंधी समस्याओं के बावजूद बिलासपुर रेल मंडल में यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से नवंबर तक के 9 महीनों में मंडल की एक्सप्रेस, सुपरफास्ट तथा अन्य ट्रेनों में करीब 1.90 लाख यात्रियों ने सफर किया, जिससे रेल प्रशासन ने 315 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत तथा यात्री आय में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। टिकट चेकिंग अभियान से भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई। इस दौरान 2 लाख 40 हजार मामलों में कार्रवाई कर 12 करोड़ 58 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में मामलों में 86.25 प्रतिशत तथा आय में 86.42 प्रतिशत अधिक है।
पार्सल, पार्किंग, पब्लिसिटी तथा गैर-किराया राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। मंडल रेल प्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से यात्री सुविधाओं के उन्नयन में बड़े कदम उठाए गए।
वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं से संबंधित कुल 48 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी अनुमानित लागत 418 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त 23 कार्यों के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं, जिनकी लागत लगभग 206 करोड़ रुपये है।



