छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई

नवा रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नवा रायपुर में 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ये मोबाइल मेडिकल यूनिट्स विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) तक नियमित स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए तैनात की जा रही हैं। इनके संचालन से प्रदेश के 18 जिलों में फैले 2100 से अधिक गांवों एवं बसाहटों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे दो लाख से अधिक पीवीटीजी आबादी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दुर्गम एवं पहाड़ी इलाकों में रहने वाले परिवारों को अब इलाज एवं जांच की सुविधा गांव में ही मिलेगी। उन्होंने इस पहल को आदिवासी समुदायों की सर्वांगीण भागीदारी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का ठोस आधार बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की तीन करोड़ आबादी में विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 2.30 लाख लोग 18 जिलों की 2100 बसाहटों में निवासरत हैं तथा ये यूनिट्स उनके लिए वरदान साबित होंगी। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं स्थानीय वॉलंटियर रहेंगे तथा 25 प्रकार की जांच सुविधाएं एवं 106 प्रकार की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री साय ने इस योजना के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के तथा संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रयासरत हैं। ये मोबाइल यूनिट्स उन सुदूर वनांचलों के लिए हैं जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सीमित है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में छत्तीसगढ़ को सहभागी बनाने का अवसर प्रदान किया गया है।



