ChhattisgarhState
रायपुर मुख्य डाकघर में वृद्ध के थैले से 40 हजार रुपये की चोरी, अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं

रायपुर। राजधानी के मुख्य डाकघर में सेविंग बैंक ब्रांच के काउंटर पर खड़े एक वृद्ध व्यक्ति के थैले से 40 हजार रुपये चोरी हो गए। घटना के बाद पूरे डाकघर में हड़कंप मच गया।
फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। गोल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।
यह घटना सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करती है।



