नए साल के जश्न को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट, आईजी-एसएसपी की बैठक में दिए गए सख्त निर्देश

रायपुर। नए साल के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह शामिल हुए। बैठक में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
बैठक में नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग मामलों वाले थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार भी लगाई गई।
नए साल के दौरान होटल, क्लब, फार्म हाउस और निजी आयोजनों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। पुलिस प्रशासन ने आयोजनों के साथ-साथ सड़कों पर भी निगरानी बढ़ाने और किसी भी तरह की अव्यवस्था या अपराध पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि नए साल का उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जाए, इसके लिए पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद रहेगी।



