प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की सगाई, ये बनेंगी वाड्रा खानदान की बहू

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने सगाई कर ली है। 25 वर्षीय रेहान ने अवीवा बेग को अंगूठी पहनाकर विवाह के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे अवीवा ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही दोनों की सगाई संपन्न हो गई है।
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। वाड्रा परिवार की सहमति के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया। अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार वाड्रा परिवार का करीबी माना जाता है। दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।
रेहान वाड्रा पेशे से वर्चुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं। वे कम उम्र से ही फोटोग्राफी में सक्रिय हैं और कमर्शियल फोटोग्राफी के साथ-साथ वाइल्डलाइफ और ट्रैवल फोटोग्राफी में भी रुचि रखते हैं। वर्ष 2017 में एक स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लगने के बावजूद उन्होंने अपने रचनात्मक कार्य को जारी रखा। वर्ष 2021 में उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित ‘डार्क परसेप्शन’ नामक एकल प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी कला प्रस्तुत की थी।
रेहान का कहना है कि फोटोग्राफी के प्रति उनकी रुचि को उनकी मां प्रियंका गांधी वाड्रा ने बचपन से प्रोत्साहित किया। उनके नाना और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी का शौक था। वहीं, उनकी मंगेतर अवीवा बेग ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर बताया है।



