महासमुंद: 15वें वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने से पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश, जिला पंचायत को सौंपा ज्ञापन

महासमुंद। 15वें वित्त आयोग की वर्ष 2025-26 की मूलभूत राशि अब तक जारी नहीं होने से जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ रहा है। सोमवार को सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर जनपद पंचायत महासमुंद परिसर में एकत्र हुए तथा रैली निकालते हुए जिला पंचायत पहुंचे। प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर राशि आवंटन का प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने की मांग की।
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि राशि नहीं मिलने से पंचायतों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, मरम्मत कार्य तथा अन्य मूलभूत सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं। इससे पंचायती राज संस्थाओं की कार्यक्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता, सजावट, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए भी पंचायतों के पास कोई राशि उपलब्ध नहीं है। पूर्व वर्षों में यह राशि 15 अगस्त या उससे पहले जारी कर दी जाती थी।
प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र राशि आवंटन का प्रस्ताव नहीं भेजा गया तो वे मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने को मजबूर होंगे।



