कार की टक्कर से 15 फीट उछलकर गिरे प्रॉपर्टी डीलर, गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर को पीछे से तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे 15 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक घटना के बाद फरार हो गया।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार घटना 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे की है। उसलापुर प्रकृति विहार निवासी प्रॉपर्टी डीलर रवि सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसलापुर स्मार्ट सिटी रोड में वे दोस्त से मोबाइल पर बात करते हुए सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान उसलापुर ब्रिज की ओर से आ रही तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार के चालक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला।
टक्कर से रवि सिंह 15 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरे, जिससे उनके सिर, पैर, हाथ और चेहरे में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पहुंचे उनके दोस्त ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
दुर्घटना स्मार्ट रोड के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में कार चालक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते और जानबूझकर टक्कर मारकर भागते दिख रहा है। पीड़ित पक्ष ने फुटेज सहित कार चालक का नाम पुलिस को उपलब्ध करा दिया है।
इसके बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट पर केवल बीएनएस की धारा 125ए एवं 281 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। पीड़ित पक्ष इसे खानापूर्ति मान रहा है।


