घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी, जांच में सहयोग जरूरी: गृह मंत्री विजय शर्मा

रायपुर। एसआईआर के मुद्दे पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई घुसपैठिया पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर किया जाएगा और आवश्यक होने पर उन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। इस मामले में जितनी भी जांच की जरूरत होगी, वह पूरी जांच की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अलसुबह की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस जांच में सभी को सहयोग करना चाहिए, चाहे मामला किसी से भी जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और जांच प्रक्रिया में बाधा नहीं डालनी चाहिए।
मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मॉल में जो भी घटनाएं हुई हैं, उन सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा को बंद किए जाने के फैसले पर गृह मंत्री ने कहा कि सरकार जनता जनार्दन के साथ मिलकर काम करती है और गार्ड ऑफ ऑनर जैसी परंपराओं की अब कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में अनावश्यक बल और संसाधनों का उपयोग होता था, जिसे समाप्त किया जाना उचित है।



