मुंगेली : लोरमी CHC निरीक्षण में गंदगी एवं लापरवाही पर कलेक्टर की नाराजगी, कई अधिकारियों को नोटिस के निर्देश

मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र पैकरा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में गंदगी मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आपातकालीन कक्ष, जच्चा-बच्चा कक्ष, लेबर रूम, एनबीएसयू तथा पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का जायजा लिया। मरीजों से संवाद कर उपचार व्यवस्था एवं स्टाफ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा रेफरल प्रकरणों, सेवाओं की गुणवत्ता एवं पंजियों की समीक्षा की।
एनआरसी में कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का ही पंजीयन सुनिश्चित करने तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं स्वच्छता के निर्देश दिए। बच्चों का गलत वजन एवं गलत पंजीयन मिलने पर बीएमओ को फटकार लगाई तथा केवल वास्तविक गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के सख्त निर्देश दिए। लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।
पंजियों में कम प्रविष्टियां एवं कार्यप्रणाली में लापरवाही पर बीपीएम शैलेंद्र को नोटिस जारी करने तथा एनआरसी में गलत प्रविष्टि की जांच कर बीएमओ, बीपीएम एवं सीडीपीओ को नोटिस देने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



