केरल में भीड़ हिंसा में मारे गए छत्तीसगढ़ के मजदूर का शव गृहग्राम पहुंचा

सक्ति: केरल के पालक्काड जिले में भीड़ हिंसा का शिकार हुए छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल (31) का शव हत्या के कई दिनों बाद मंगलवार देर रात गृहग्राम करही (जिला सक्ती) पहुंच गया। सुबह अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रामनारायण बघेल 13 दिसंबर को रोजगार की तलाश में केरल गए थे तथा निर्माण स्थल पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे। पालक्काड में चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बांग्लादेशी समझकर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की तथा अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह गलत पहचान एवं भीड़ हिंसा का मामला है, जिसकी गहन जांच जारी है।


