दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री से कथित मारपीट का मामला, पायलट सस्पेंड, जांच जारी

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है। यात्री अंकित दीवान ने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ ड्यूटी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने उनके साथ मारपीट की। घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है, वहीं एयरलाइन ने आरोपी पायलट को सस्पेंड कर दिया है। मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पीड़ित को मदद नहीं मिलने के आरोपों का खंडन किया है। सीआईएसएफ के अनुसार, घटना से पहले यात्री को सहायता के लिए क्रू सिक्योरिटी लेन में भेजा गया था, जहां उनकी पायलट से बहस हुई। सीआईएसएफ अधिकारियों ने मौके पर हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और यात्री को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से उस समय लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया था। इसे लिखित रूप में दर्ज भी किया गया, इसलिए सुरक्षा बल पर लापरवाही या देरी के आरोप निराधार हैं।
इस बीच कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि यह मामला सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में सुलझ गया था और दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से एक बयान पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप भ्रामक हैं और उन्हें जातिवादी टिप्पणियां व धमकियां भी मिल रही हैं।
पीड़ित अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने बयान में बताया कि 19 दिसंबर को वे अपने परिवार और चार महीने के बच्चे के साथ स्पाइसजेट की फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे। बच्चे और स्ट्रॉलर के कारण उन्हें स्टाफ सिक्योरिटी लाइन में भेजा गया। उनका आरोप है कि वहां मौजूद ऑफ ड्यूटी पायलट कतार तोड़ रहे थे। आपत्ति जताने पर पायलट ने उन्हें अपशब्द कहे और चेहरे पर मुक्का मारा, जिससे वे घायल हो गए।
अंकित दीवान का आरोप है कि घटना के बाद उन पर मामले को आगे न बढ़ाने का दबाव बनाया गया और कहा गया कि यदि उन्होंने पुलिस या कानूनी प्रक्रिया अपनाई तो उनकी आगामी यात्रा और लगभग 1.10 लाख रुपये की बुकिंग रद्द हो सकती है। इसी दबाव के चलते वे उस समय औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करा सके। उन्होंने डीजीसीए और पुलिस से सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है।
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला केवल सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट विचित्र वीर ने बताया कि न तो पीड़ित और न ही एयरलाइन की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायलट वीरेंद्र सेजवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन के अनुसार, घटना के समय पायलट ड्यूटी पर नहीं थे और एक यात्री के रूप में यात्रा करने जा रहे थे।
नियमों के अनुसार, भारतीय हवाई अड्डों पर ऑफ ड्यूटी पायलट केवल तभी क्रू सिक्योरिटी लेन का उपयोग कर सकते हैं, जब वे वर्दी में हों और किसी अन्य उड़ान के लिए ड्यूटी पर जा रहे हों। यदि वे सामान्य यात्री के रूप में यात्रा कर रहे हों, तो उन्हें सामान्य सुरक्षा लेन का ही उपयोग करना होता है। आरोप है कि इस मामले में पायलट ऑफ ड्यूटी होने के बावजूद सिविल ड्रेस में एईपी कार्ड का उपयोग कर क्रू सिक्योरिटी लेन से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।



