उद्योगपति का ब्रीफकेस और दो लाख रुपये चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला पुलिस ने उद्योगपति का ब्रीफकेस और उसमें रखे दो लाख रुपये नकद चोरी करने वाले कर्मचारी सन्नी साहू को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उद्योगपति अतुल अग्रवाल की शिकायत पर की गई।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी ने बताया कि 17 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने कारखाने से घर पहुंचे थे। उन्होंने अपना ऑफिस का ब्रीफकेस कर्मचारी सन्नी को घर के अंदर रखने के लिए दिया था। अगली सुबह कार्यालय जाने के दौरान जब उन्होंने अपनी पत्नी से ब्रीफकेस मांगा, तो जो ब्रीफकेस मिला वह अलग था।
ब्रीफकेस खोलकर देखने पर उसमें रखे दो लाख रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब पाए गए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सन्नी साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ब्रीफकेस बदल दिया था।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने लालच में आकर और अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।



