Ai+ ने फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री की, Nova Flip 40 हजार रुपये से कम में 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा

नई दिल्ली। स्वदेशी स्मार्टफोन ब्रांड Ai+ फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश कर रहा है। कंपनी ने अपने पहले फ्लिप स्टाइल फोन Nova Flip की घोषणा की है, जो ब्रांड का अब तक का सबसे महंगा डिवाइस होगा। यह फोन 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा तथा इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी।
पूर्व रियलमी इंडिया सीईओ माधव शेठ द्वारा नेतृत्वित Ai+ ने जुलाई 2025 में दो बजट फोन्स लॉन्च कर बाजार में प्रवेश किया था। अब कंपनी नोवा सीरीज का विस्तार कर रही है, जिसमें Nova Pro, Nova Ultra तथा Nova Flip शामिल होंगे। भविष्य में बुक स्टाइल फोल्डेबल भी लॉन्च किया जाएगा।
Nova Flip स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम NxtQuantum OS पर चलेगा। यह ओएस फोल्डेड तथा अनफोल्डेड स्थिति में बुद्धिमानी से अनुकूलित होगा। बंद स्थिति में नोटिफिकेशंस जैसे आवश्यक फीचर्स तक त्वरित पहुंच मिलेगी, जबकि खुली स्थिति में पूर्ण स्मार्टफोन अनुभव उपलब्ध होगा। इसमें कोई प्री-लोडेड ब्लोटवेयर नहीं होगा तथा यूजर्स को पर्सनल डेटा पर पूर्ण नियंत्रण मिलेगा।
कंपनी ने टीजर जारी किया है, जिसमें क्लैमशेल डिजाइन, अलग रंग का पावर बटन, डुअल रियर कैमरा सेटअप, छोटा कवर डिस्प्ले तथा मुख्य स्क्रीन पर पंच होल सेल्फी कैमरा दिखाया गया है। प्रोसेसर तथा बैटरी की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।



