आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में कैमरन ग्रीन सबसे महंगे, केकेआर ने सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी खरीदा

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित की गई। नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। केकेआर ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया।
नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये की समान राशि में खरीदा।
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन पर भी सफल बोली लगी। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया। यह सार्थक रंजन का पहला आईपीएल सत्र होगा, जिसमें वह केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे।
सार्थक रंजन का प्रदर्शन दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में काफी प्रभावशाली रहा था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 55 के औसत से 495 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन रहा। सार्थक ने टूर्नामेंट में 56 चौके और 18 छक्के जड़े और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।
29 वर्षीय सार्थक रंजन पिछले वर्ष मार्च में उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने पिता पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि सार्थक की मां रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं।



