रायपुर : बैजनाथ पारा में यूथ कांग्रेस नेता ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से मचाया उत्पात, दो हिरासत में

रायपुर। राजधानी के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार रात यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर ने अपने साथियों के साथ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उत्पात मचाया। कार ने कई खड़े वाहनों को टक्कर मारी, जिससे मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बचे। सीसीटीवी फुटेज में काली स्कॉर्पियो घटना को अंजाम देते दिख रही है।
जानकारी के अनुसार, राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ कार में सवार थे। उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मारी। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राहुल और उसके साथियों को पकड़कर पीटा। किसी तरह वे कार सहित मौके से भाग निकले।
घटना से नाराज लोग देर रात कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राहुल ठाकुर तथा पारस वाधवा को हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई 2024 को राहुल ठाकुर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े 11 बजे सेरीखेड़ी स्थित वुड आइलैंड रेस्टोरेंट गए थे। वहां स्टाफ से विवाद के बाद 29 जुलाई शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच राहुल 10-15 लड़कों के साथ फिर पहुंचे तथा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। सोफा, कुर्सी, कांच, टीवी, फ्रिज, सीसीटीवी कैमरा एवं डीजे सिस्टम क्षतिग्रस्त किए गए। इस मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर की शिकायत पर राहुल ठाकुर, प्रथम चौधरी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।



