रायपुर : कबीर नगर में कपड़ा कारोबारी भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

रायपुर। कबीर नगर स्थित एम्स रेसीडेंसी परिसर में शनिवार देर रात दो कपड़ा कारोबारी भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, कपड़ा कारोबारी आकाश सखूजा रात करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान कुछ युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारी के साथ बदसलूकी की। युवकों ने कर्मचारी को धमकाया और हंगामा किया।
घबराए कर्मचारी ने फोन पर आकाश को सूचना दी। विवाद सुलझाने पहुंचे आकाश से युवक उग्र हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ देर बाद आरोपी एम्स रेसीडेंसी परिसर में पहुंचे और आकाश के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने चाकू निकालकर आकाश पर हमला कर दिया।
आकाश को बचाने बीच-बचाव करने पहुंचे उनके भाई विशाल सखूजा पर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



