अतिथि व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम पर निर्धारित पते पर पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।
विश्वविद्यालय के अंतर्गत रसायन, भौतिकी एवं खगोल भौतिकी, जैविकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटोनिक्स, भू-विज्ञान एवं जल प्रबंधन, फार्मेसी, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, फॉरेंसिक साइंस, अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन तथा साहित्य एवं भाषा अध्ययनशालाओं में अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षण सहायक के कुल 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची तथा साक्षात्कार की तिथि विश्वविद्यालय की आधिकारिक सूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।



