केशकाल में NH-30 पर मरम्मत कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्ट, प्रशासन ने जारी किए वैकल्पिक मार्ग

कोंडागांव। बस्तर संभाग के केशकाल क्षेत्र में NH-30 पर चल रहे मरम्मत एवं उन्नयन कार्य के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है तथा कई जगहों पर जाम लग रहा है। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने छोटे एवं भारी वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग जारी किए हैं।
वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार हैं:
जगदलपुर से रायपुर जाने वाले छोटे वाहन (कार/बाइक):
बटराली – राँधा – उपरमुरवेड – मुरनार मार्ग (लगभग 30 किमी)
रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन:
फरसगांव – राधना – गम्हरी – बांसकोट – बोरई – घटुला – सिहावा – नगरी – कुरूद
अथवा नारायणपुर मार्ग
रायपुर से जगदलपुर जाने वाले सभी वाहन:
रायपुर – कांकेर – केशकाल मार्ग
प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने तक केवल निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें तथा यातायात पुलिस का पूरा सहयोग करें, ताकि ट्रैफिक सुगम बना रहे और यात्रा सुरक्षित हो।



