छत्तीसगढ़ में अवैध धान तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: बलरामपुर में 240 क्विंटल, GPM में 40 क्विंटल जब्त

रायपुर। प्रशासन ने अवैध धान तस्करी के खिलाफ दो जिलों में अलग-अलग अभियान चलाकर भारी मात्रा में धान जब्त किया। बलरामपुर में 240 क्विंटल तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40 क्विंटल से अधिक धान बरामद हुआ। दोनों मामलों में धान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाकर खपाने की पुष्टि हुई है।
बलरामपुर में एसडीएम वाड्रफनगर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से लाया जा रहा एक ट्रक पकड़ा गया। ट्रक में लगभग 600 बोरी (240 क्विंटल) धान लोड था। धान सहित वाहन को वाड्रफनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तहसीलदार तथा खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने बगड़ी-बचरवार मार्ग पर एक पिकअप वाहन रोका। वाहन में 40 क्विंटल से अधिक अवैध धान भरा था। ड्राइवर ने कबूल किया कि धान मध्यप्रदेश से लाया गया था और धोबहर में उतारने की योजना थी। तस्कर रात के समय वेंकटनगर बैरियर पार कर गौरेला-मरवाही सीमा से प्रवेश कर रहे थे।
लगातार कार्रवाई से तस्करों एवं बिचौलियों में दहशत है। प्रशासन ने तस्करी रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।




