भिंड में ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में गिरी, एक ही परिवार के तीन किसानों की मौत

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के नानपुरा गांव के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे एक हृदयविदारक हादसा हो गया। धान बेचकर घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन किसानों का ट्रैक्टर-ट्रॉली बंबा की पुरानी व जर्जर पुलिया से टकराकर गहरी नहर में जा गिरा। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर में गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने और पानी में डूबने से तीनों किसानों की मौत हुई। रात में सिंचाई कर रहे आसपास के किसानों ने ट्रैक्टर डूबता देख शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। लहार थाना प्रभारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी से ट्रैक्टर निकलवाकर तीनों शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। हादसे से नानपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अचानक मौत से परिजन सदमे में हैं।



