जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप, कई प्रांतों में सुनामी की चेतावनी

नई दिल्ली। जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर सोमवार देर रात शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद तीन मीटर तक ऊंची सुनामी की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी और पूर्वी जापान में तेज कंपन महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
जापान मौसम विभाग (जेएमए) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई। झटके रात 11:15 बजे (1415 GMT) दर्ज किए गए। भूकंप के बाद होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों के लिए तुरंत सुनामी चेतावनी जारी कर दी गई।
भूकंप का केंद्र आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर समुद्र में था और इसकी गहराई करीब 50 किलोमीटर बताई गई। विभाग ने प्रारंभिक तीव्रता 7.2 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 7.6 किया गया।
फिलीपींस मॉनिटरिंग एजेंसी फीवोल्क्स ने स्पष्ट किया है कि इस भूकंप से फिलीपींस को सुनामी का कोई खतरा नहीं है। एजेंसी के अनुसार झटके रात 10:15 बजे (फिलीपींस समय) महसूस किए गए और भूकंप की तीव्रता तथा गहराई क्रमश: 7.6 और 51 किलोमीटर दर्ज की गई। अमेरिकी संस्था यूएसजीएस ने भी तीव्रता 7.6 की पुष्टि की है।



