Chhattisgarh
हेट स्पीच मामले में फरार अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में किया सरेंडर

रायपुर। हेट स्पीच मामले में फरार चल रहे आरोपी अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। उनके खिलाफ प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे और देवेंद्र नगर तथा कोतवाली थाने में मामले दर्ज किए गए थे। रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
अमित बघेल के सरेंडर के दौरान उनके वकील भी थाने पहुंचे। वहीं थाने के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्र हो गए और नारेबाजी करते रहे। स्थिति को देखते हुए पुलिस और समर्थकों के बीच हलचल बढ़ गई। पुलिस ने बताया कि सरेंडर के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



