इंडिगो ने 400 घरेलू उड़ानें रद्द की, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जानें कंपनी ने क्या कहा

नई दिल्ली। भारत के घरेलू एविएशन बाजार में 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो एयरलाइन पायलट और चालक दल की कमी के चलते संकट में है। शुक्रवार को चौथे दिन भी एयरलाइन ने मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद से लगभग 400 फ्लाइट्स रद्द कर दीं। दिल्ली से उड़ने वाली सभी 200 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।
इंडिगो ने नियामक को जानकारी दी है कि उसका परिचालन 10 फरवरी तक पूरी तरह बहाल हो जाएगा। एयरलाइन ने कुछ नियमों में छूट की मांग की है, जिनमें रात के पायलट ड्यूटी घंटों पर सीमाएं शामिल हैं। इंडिगो का कहना है कि इन नियमों के कारण पायलट और क्रू की कमी हुई और इस सप्ताह सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
एयरलाइन ने तकनीकी खराबी, मौसम और नए क्रू रोस्टरिंग नियमों को व्यवधान की वजह बताया। नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) नियम 1 नवंबर से लागू हैं, जिसके तहत उड़ानों के घंटों को सीमित किया गया है और पायलटों को अधिक आराम की अनिवार्यता दी गई है। इससे इंडिगो को परिचालन में असुविधा का सामना करना पड़ा।



