Chhattisgarh
रायपुर में शादी में गए परिवार के घर चोरों ने की 1.25 करोड़ की चोरी

पिथौरा। महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में एक परिवार के शादी समारोह में रायपुर जाने के दौरान चोरों ने घर में धावा बोलकर 25 लाख रुपए नगदी और लगभग एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण पार कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सायबर सेल और सांकरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी ने बताया कि घटना स्थल की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, फोरेंसिक टीम और डॉग स्काड की मदद से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरी के आरोपियों को सलाखों के पीछे लाया जाएगा।



