Chhattisgarh
14 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पहले दिन होगी ‘विजन @2047’ पर चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सत्र के पहले दिन ‘विजन @2047’ का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और इस पर विस्तृत चर्चा होगी। पहले दिन प्रश्न-उत्तर या ध्यानाकर्षण जैसे कार्यसूची नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विकास पर केंद्रित इस प्रस्तुतीकरण का जवाब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे।



