रायपुर मंडल में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य: 6-8 दिसंबर तक 10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 2 आंशिक रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत निपनिया-भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें
6-7 दिसंबर 2025
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू
68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर
68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू
58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर
7-8 दिसंबर 2025
58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर
68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू
आंशिक रद्द ट्रेनें
6-7 दिसंबर 2025
68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू : बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर-गोंदिया खंड रद्द
68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू : बिलासपुर से प्रारंभ होगी, गोंदिया-बिलासपुर खंड रद्द
रेलवे ने बताया कि यह कार्य पूरा होने के बाद ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से ट्रेनों की सुरक्षा, लाइन कैपेसिटी तथा पंक्चुअलिटी में सुधार होगा। यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।



