पुरानी भिलाई में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की

दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र स्थित पुरैना में शनिवार शाम आपसी रंजिश के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई तथा उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतक का शव सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतक के साले सुखदेव सिंह के अनुसार, मृतक राजू निर्मलकर ठेका मजदूर था, जबकि उसका छोटा भाई कोई काम नहीं करता था। सुबह से ही दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को चाकू लेकर मारने दौड़े, लेकिन मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग कर दिया। शाम को विवाद दोबारा बढ़ा और स्थिति गंभीर हो गई।
बताया गया कि विवाद के दौरान आरोपी छोटे भाई ने अपनी पत्नी से हसिया मंगवाया और बड़े भाई राजू निर्मलकर पर लगातार वार कर दिए। हमले में राजू के पैरों पर गंभीर चोटें आईं और काफी खून बह गया। शोर सुनकर सुखदेव मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हालत बिगड़ चुकी थी। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने के दौरान ही राजू की मृत्यु हो गई।
पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने आरोपी छोटे भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।



