National
मोदी और पुतिन एक ही कार में रवाना, दो दिवसीय भारत यात्रा पर रूसी राष्ट्रपति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से एक ही कार में रवाना होते हुए दिखाई दिए। राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं।
अपनी इस यात्रा के दौरान वह 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, रक्षा और बहु-क्षेत्रीय सहयोग से जुड़े मुद्दों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी।



