बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर पार्टी से सस्पेंड

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा करने वाले विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस निर्णय की जानकारी राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने दी।
हकीम ने कहा कि हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण के पीछे भाजपा का दुष्प्रचार है। मंत्री ने कहा कि कबीर रेजीनगर में रहते हैं, जबकि विधायक भरतपुर से हैं। ऐसे में बेलडांगा में मस्जिद निर्माण की घोषणा जानबूझकर तनाव पैदा करने की साजिश प्रतीत होती है।
उल्लेखनीय है कि हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस कदम से नाराज़ थीं, जिसके बाद टीएमसी ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया।
निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया है और यह सब सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है। उन्होंने कहा कि वह बाबरी मस्जिद निर्माण के अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे और जल्द ही पार्टी से इस्तीफा देंगे। उन्होंने 22 दिसंबर को नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करने की बात भी कही। कबीर ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 122 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
कबीर इससे पहले भी कह चुके हैं कि आवश्यकता पड़ने पर वह बाबरी मस्जिद के लिए अपनी जान भी दे देंगे। उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर को शिलान्यास के अवसर पर रेजीनगर से बेलडांगा तक विशाल रैली निकाली जाएगी और उस दिन हाईवे मुस्लिम समुदाय के कब्जे में रहेगा।



