दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री साय, बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हुए। रव रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि दीक्षांत समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं और राज्यपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल लगातार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को हुए ऑपरेशन में डीआरजी के तीन जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के साहस को नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है और काफी संख्या में नक्सली निष्प्रभावी किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि बीजापुर में हुए इस ऑपरेशन में कुल 16 नक्सली मारे गए। उन्होंने कहा कि जवानों की बहादुरी के कारण यह सफल कार्रवाई संभव हुई, हालांकि तीन जवानों का खोना दुखद है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी।



