स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का विशेष व्याख्यानमाला और राज्य सम्मेलन 6 दिसंबर को…

पत्रकारों, मीडिया विद्यार्थियों और कर्मचारी वर्ग पर असर डालने वाले मुद्दों पर होगी खास चर्चा...
रायपुर। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा पत्रकारिता और पत्रकारों से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का आयोजन 6 दिसंबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम में देशभर के कर्मचारी वर्ग को प्रभावित करने वाली चार नई श्रम संहिताओं और डाटा प्रोटेक्शन एक्ट पर विशेषज्ञ वक्ता विस्तृत जानकारी देंगे।

कार्यक्रम विमतारा, शांति नगर, रायपुर में सुबह 9 बजे से शुरू होगा। व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय स्तर के नामी और चर्चित पत्रकार अतिथि वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे, जो पत्रकारिता के विद्यार्थियों और युवा मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए अत्यंत उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।


इसी दिन शाम के सत्र में यूनियन का राज्य सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

आयोजकों ने प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के मीडिया विभागों से आग्रह किया है कि पत्रकारिता के विद्यार्थी इस ज्ञानवर्धक संगोष्ठी में शामिल होकर आधुनिक मीडिया, श्रम कानून और डिजिटल सुरक्षा से जुड़े बदलते स्वरूप को समझने का लाभ लें।



