चांपा-खरसिया सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य, कई मेमू ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चांपा-खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रस्तावित है। रेलवे ने इस दौरान कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं।
रेलway प्रशासन के अनुसार 9 से 13 दिसंबर तक पांच दिन 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू तथा 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू रद्द रहेंगी। इसी तरह 8 से 12 दिसंबर तक 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर का संचालन रद्द रहेगा।
इसके अतिरिक्त 9 से 13 दिसंबर तक गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी और बिलासपुर–झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। वहीं 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से गोंदिया के लिए रवाना होगी और झारसुगुड़ा–बिलासपुर के बीच संचालित नहीं की जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व समय-सारणी और ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।



