Chhattisgarh
चिल्हाटी में प्रार्थना सभा के दौरान कथित धर्मांतरण, हिंदू संगठनों ने किया विरोध; तीन पर शिकायत दर्ज

बिलासपुर। चिल्हाटी क्षेत्र में बुधवार शाम एक मकान में आयोजित प्रार्थना सभा में कथित रूप से धर्मांतरण करने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सभा रोक दी। मौके पर 30-35 लोग मौजूद थे। हिंदू संगठनों ने पास्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ पचपेड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थमिक पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कार्रवाई की जाएगी।



