रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका की दमदार जीत, 359 रन का लक्ष्य चेज कर सीरीज 1-1 से बराबर

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चार विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने 359 रन का लक्ष्य चेज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को बचाने में नाकाम रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का संयोजन दिखाया। टीम के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए और जीत की नींव रखी। उनके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके ने 68 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलकर मैच भारत से दूर कर दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 46 रन का योगदान दिया।
अंत में अफ्रीकी बल्लेबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के सामने भारतीय गेंदबाज दबाव में नजर आए और साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।



