भारत फिर हारा टॉस, रायपुर वनडे में टॉस बदकिस्मती का सिलसिला 20 मैचों तक पहुंचा

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के लिए टॉस बदकिस्मती का क्रम एक बार फिर जारी रहा। यह लगातार 20वां वनडे है जब भारतीय कप्तान टॉस जीतने में नाकाम रहे। आखिरी बार रोहित शर्मा ने 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। उसके बाद से दो वर्ष बीतने को हैं, लेकिन रोहित, शुभमन गिल या केएल राहुल—किसी भी कप्तान की किस्मत टॉस में साथ नहीं दे सकी।
टॉस को लेकर भारत के इस कमजोर रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। यूजर्स मजाकिया मीम और टिप्पणियां साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि शायद सिक्का भारत से नाराज है और टीम को किसी ज्योतिषी की जरूरत है।
टॉस हारने पर कप्तान केएल राहुल ने कहा कि लगातार टॉस न जीत पाना अब दबाव बनाने लगा है, लेकिन इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम इसे लेकर परेशान नहीं है और ध्यान प्रदर्शन पर केंद्रित है।
पिछले मैच को याद करते हुए राहुल ने कहा कि टीम ने शानदार खेल दिखाया था। भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया था। उस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था, जबकि कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर गेंदबाजी में अहम योगदान दिया था। राहुल ने बताया कि टीम कई सकारात्मक पहलुओं के साथ इस मैच में उतरी है और खिलाड़ी अच्छी लय में हैं।



