कांग्रेस ने PM मोदी का AI वीडियो पोस्ट कर फिर मचाया बवाल, चाय बेचते दिखाया; भाजपा ने बताया OBC का अपमान

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें चाय बेचते हुए दिखाया गया है। वीडियो में PM के हाथ में केतली और ग्लास है तथा वे जोर-जोर से ‘चाय-चाय’ पुकारते नजर आ रहे हैं। पृष्ठभूमि में रेड कार्पेट और भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं।
वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने पोस्ट किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘अब ई कौन किया बे’। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने PM मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का AI वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मां को मोदी से नोटबंदी, रील्स और बिहार में राजनीति करने का आरोप लगाते दिखाया गया था।



