केंद्र सरकार ने PMO समेत प्रमुख सरकारी संस्थानों के नाम बदले, जानें नए naam

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया है। इसी क्रम में देश भर के राज्य भवन अब लोक भवन कहलाएंगे, जबकि केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन के नाम से जाना जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को न्यूज एजेंसी PTI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी।
PMO अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक संस्थानों में यह परिवर्तन सत्ता से सेवा की दिशा में उठाया गया सांस्कृतिक कदम है, जिसे केवल प्रशासनिक बदलाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इससे पहले केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था। प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास रेस कोर्स रोड का नाम भी 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, राज्यपालों के सम्मेलन में राज भवन नाम को औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़ा बताया गया था। इसी कारण राज्यपाल और उप-राज्यपाल के कार्यालयों को अब लोक भवन और लोक निवास कहा जाएगा।
सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय भी 78 साल पुराने साउथ ब्लॉक से स्थानांतरित होकर सेवा तीर्थ नामक नए कैंपस में शिफ्ट होने की तैयारी में है। बताया गया है कि 14 अक्टूबर को कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन सेवा तीर्थ-2 परिसर में सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं।



