ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, प्रेम संबंध के विरोध में लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या की, फिर प्रेमिका ने किया कुछ ऐसा सबकी आंखें रह गई नम

नादेड। महाराष्ट्र के नांदेड जिले से ऑनर किलिंग का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आंचल नाम की युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी सक्षम की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि लड़की के दूसरे धर्म के युवक से प्रेम संबंध होने पर परिवार इतना विरोध में आ गया कि उसके भाई और पिता ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
घटना नांदेड के मिलिंद नगर इलाके में गुरुवार शाम इतवारा थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार आरोपी पहले युवक को घर के पास ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद उसके सिर में गोली मारी गई और फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया गया। वारदात की残 brutality देखकर पुलिस भी घटनास्थल पर हैरान रह गई।
हत्या की खबर मिलते ही आंचल अपने प्रेमी के घर पहुंची और शव के साथ विवाह रस्में पूरी कीं। युवती का कहना है कि इस संबंध में कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है। आंचल ने दो पुलिसकर्मियों—धीरज कोमलवार और महीत असरवार—पर उसके भाइयों को उकसाने का आरोप लगाया है।
उसका दावा है कि घटना से कुछ घंटे पहले उसके भाई ने उसे थाना ले जाकर सक्षम के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया, और जब उसने इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके भाई को भड़काया और युवक को नुकसान पहुंचाने की बात कही।
मामले में मुख्य आरोपियों—हिमेश ममीदवार, साहिल ममीदवार, पिता गजानन ममीदवार और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ बीएनएस, एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत हत्या, अवैध जमाव और दंगा करने के आरोप दर्ज किए गए हैं।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपित पुलिसकर्मियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।



