मुंबई में वायु प्रदूषण पर BMC का GRAP-4 लागू, जानें दिल्ली-NCR से कितना है अलग ?

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वायु प्रदूषण बढ़कर खतरे के स्तर पर पहुंच गया है। मझगांव, देवनार, मलाड, बोरीवली पूर्व, चकला-अंधेरी पूर्व, नेवी नगर, पवई और मुलुंड सहित कई इलाकों में लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वायु गुणवत्ता नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) लागू कर दिया है। इसके तहत धूल उड़ाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाई गई है और कई स्थानों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
BMC ने 50 निर्माण साइट्स पर काम रोकने और कुछ साइट्स बंद करने के आदेश दिए हैं। बेकरी और मार्बल कटिंग जैसे छोटे उद्योगों को क्लीनिंग कार्य किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। आदेश का पालन न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वायु प्रदूषण नियमों के पालन के लिए फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं। इंजीनियर, पुलिसकर्मी और जीपीएस ट्रैकिंग वाले वाहन सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। BMC ने अब तक 70 से अधिक साइट्स का निरीक्षण किया, जिनमें से 53 साइट्स पर नियमों का उल्लंघन पाया गया और सभी के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं।



