कोरिया में NH-43 पर स्कॉर्पियो बोनट पर केक काटा, सोनहत बीएमओ सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज

कोरिया। नेशनल हाईवे-43 पर बैकुंठपुर के रामपुर तिराहा के पास शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे सोनहत बीएमओ डॉ. अनिल बखला और उनके साथी अल्तमस खान ने स्कॉर्पियो (CG 16 CR 0016) को सड़क पर रोककर बोनट पर केक काटा और पटाखे फोड़े।
इस दौरान उपस्थित लोग हैप्पी बर्थडे गा रहे थे। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. अनिल बखला (निवासी छोटे आनी) और अल्तमस खान (निवासी रामपुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सड़क पर वाहन रोककर जन्मदिन मनाने और पटाखे फोड़ने से यातायात बाधित हुआ तथा आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वीडियो की पुष्टि के बाद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।



