डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में शामिल हुए पीएम मोदी, अर्बन पुलिसिंग के तीन सर्वश्रेष्ठ शहरों को देंगे अवॉर्ड

नवा रायपुर। नवा रायपुर स्थित आईआईएम में चल रही तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का अंतिम सत्र रविवार को शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के समापन सत्र में अर्बन पुलिसिंग के तीन सर्वश्रेष्ठ शहरों को अवॉर्ड प्रदान करेंगे तथा अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद पुरस्कार विजेताओं के साथ फोटो सेशन होगा और शाम चार बजे हाई टी के बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सम्मेलन का औपचारिक समापन शाम 5:10 बजे होगा।
28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुई कॉन्फ्रेंस में आठ सत्र आयोजित हुए। अंतिम दिन सुबह 10 से 11 बजे तक ‘पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, फायदे और दुष्परिणाम’ पर चर्चा हुई।
सत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, एनएसए अजित डोवाल तथा सभी राज्यों के डीजीपी-आईजी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना होने से पहले शाम चार बजे विश्राम गृह में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं सरकारी स्कूलों के करीब 22 छात्रों से मुलाकात करेंगे तथा पढ़ाई और करियर पर चर्चा करेंगे।



