डिजिटल अरेस्ट और शेयर ट्रेडिंग ठगी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। डिजिटल अरेस्ट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दो अलग-अलग मामलों में एक बुजुर्ग महिला और एक युवा व्यापारी से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की घटना सामने आई है। मामले की जांच कर रही साइबर सेल राजनांदगांव और थाना कोतवाली पुलिस ने हरियाणा और मध्य प्रदेश से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में साइबर अपराधियों ने खुद को फर्जी सीबीआई अधिकारी और जज बताकर एक बुजुर्ग महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का भय दिखाया। आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट की नौटंकी रचकर केस से बचाने का लालच दिया और 79,69,047 रुपये की ठगी कर ली।
दूसरे मामले में आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक व्यापारी को फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजा और 1,21,53,590 रुपये हड़प लिए।
जांच के आधार पर पुलिस ने गुरुग्राम (हरियाणा) और मध्य प्रदेश के सिहोर व इंदौर से धीरज सिंह (34), अरविंद्र ठाकुर (30), डिम्पल सिंह यादव (22) और राधेश्याम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक, आधार-पैन कार्ड और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस अब खाता धारकों, म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एजेंटों और ठगी की रकम निकालने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है।



