दुर्ग में शिक्षिका के अपहरण का मामला 24 घंटे में सुलझा, ऑटो चालक ने रची थी झूठी फिरौती की साजिश

दुर्ग। जिले में शुक्रवार को सामने आए शिक्षिका के कथित अपहरण के प्रकरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत शिक्षिका राधा साहू को सुरक्षित बरामद कर लिया और अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
घटना तब सामने आई जब राधा साहू के पति मुकेश साहू के फोन पर उनकी पत्नी के मोबाइल से एक कॉल आया. कॉलर ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए महिला को अपने कब्जे में होने का दावा किया और सुरक्षित रिहाई के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की. पैसे न देने पर गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई. घबराए पति ने तुरंत छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छावनी थाना पुलिस और एसीसीयू टीम को जांच के निर्देश दिए. तकनीकी जांच के आधार पर कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैक की गई, जिसके जरिए पुलिस पेशे से ऑटो चालक इंतखाब आलम तक पहुंची. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें पूरी साजिश का खुलासा हुआ.
तीन वर्षों से आरोपी शिक्षिका को सेक्टर-8 स्थित निजी स्कूल ले जाने-लाने का काम करता था. इस दौरान उसने गरीबी और आर्थिक संकट की बातें बताकर राधा साहू से कई बार आर्थिक मदद ली थी. धीरे-धीरे लालच बढ़ने पर इंतखाब ने शिक्षिका से कर्ज चुकाने और नई ऑटो खरीदने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की. इनकार मिलने पर उसने फर्जी अपहरण की योजना बनाई.
योजना के तहत आरोपी ने शिक्षिका को अपने कब्जे में लिया और उनके मोबाइल से पति को कॉल कर फिरौती मांगने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी जांच से उसका षड्यंत्र जल्द उजागर हो गया. पुलिस ने शिक्षिका को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल, ऑटो और शिक्षिका की सिम जब्त की.
आरोपी के खिलाफ अपहरण, फिरौती मांगने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.



