Chhattisgarh
आत्मसमर्पित नक्सलियों को जेल में परिजनों से मिलवाया, पुनर्वास प्रक्रिया को मिलेगा बल

जशपुर। जिले के पुनर्वास केंद्र में रह रहे 25 आत्मसमर्पित नक्सलियों को जिला जेल ले जाकर उनके परिवारजनों से मिलने की विशेष व्यवस्था की गई। वर्षों बाद अपनों से मिलने पर सभी के चेहरे पर भावुकता साफ दिखी।
कई आत्मसमर्पित सदस्य अपने परिजनों के लिए फल, बिस्किट और अन्य सामान लेकर पहुंचे। प्रशासन ने पूरी मुलाकात के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।
जिला प्रशासन का कहना है कि पारिवारिक जुड़ाव और सामाजिक सहयोग पुनर्वास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इस पहल से आत्मसमर्पित नक्सलियों का मुख्यधारा में लौटने का मनोबल बढ़ेगा।



